Home उत्तराखंड पीपलकोटी बण्ड क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग

पीपलकोटी बण्ड क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग

2
0

चमोली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट को 13 अगस्त 2023 को पीपलकोटी बण्ड क्षेत्र में बादल फटने व अतिव्रिष्टि की आपदा से प्रभावित हुए लोगो से मुलाकात की। आपदा प्रभवितो को लेकर बण्ड विकास संगठन ने क्षेत्र के विभिन्न गांव व मकानों को विस्थापित करने हेतु वह पूरे बंड क्षेत्र की ग्राम सभाओं सहित नगर पंचायत पीपलकोटी को सरकार द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने हेतु ज्ञापन बंड विकास संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया। बहुत से व्यापारी प्रतिष्ठान जिनका इंश्योरेंस है। यदि क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित नही किया जाता है तो उन्हें इंश्योरेंस से मुआवजा मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है माननीय प्रदेश अध्यक्ष महेन्द भट्ट ने आशस्त किया है कि अपने माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिखकर वह क्षेत्र की वस्तु स्थिति से अवगत कराकर बंड विकास संगठन द्वारा दिया गया ज्ञापन उसके अनुरूप सरकार द्वारा क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह पूर्व मंत्री हरीश पुरोहित कुलबीर बिष्ट संजय राणा मयंक राणा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी, नगर मंडल पीपल कोठी की महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरज पवार, रश्मि नेगी, गुड़ी देवी लोग शामिल थे।