- आप कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले पार्टी के लोकसभा प्रभारी शिशुपाल रावत
गोपेश्वर। आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा प्रभारी (संगठन) शिशुपाल रावत ने मंगलवार को नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को आगामी 10 दिनों में विधानसभा स्तर से ग्राम स्तर तक कार्यकारणी गठन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की पार्टी की ओर से राज्य के विकास के लिये दिल्ली की तर्ज पर देवभूमि मॉडल तैयार कर विकास कार्य किये जाएंगे।
गोपेश्वर में आयोजित बैठक में शिशुपाल रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा के विधायक द्वारा लोनिवि में भ्रष्टाचार का सवाल खड़ा किया गया है। जबकि विभाग सूबे के मुख्यमंत्री के पास है। ऐसे में राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की गंभीरता को जनता समझ रही है। वहीं स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। सरकार क्वॉरेंटाइन हो गई है। आम जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने चमोली जिले में संगठन की मजबूती के लिए विधानसभा प्रभारी से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष न्याय पंचायत अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष तक कार्यकारिणी बनाने के लिए पूरी पौडी लोकसभा के साथी कार्यकर्ताओं को 10 दिन का समय दिया है। कहा कि कार्यकारिणी का गठन होते ही आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने का काम करेगी। साथ उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली की तर्ज पर राज्य के विकास के लिये देवभूमि मॉडल तैयार कर जनता के बीच जा कार्य करेगी। कहा कि राज्य में भी दिल्ली की तरह उपभोक्ताओं को बिजली और पानी मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी जमीन स्तर पर कार्य किये जाएंगे। इस दौरान पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट, अनूप रावत, हरेंद्र सिंह, राधाबल्लभ कन्याल, दयाल सिंह बिष्ट, दीपक चमोली, नंदन बिष्ट, निवेदिता नेगी, अशोक, अनुराग, संजय, अंजलि भट्ट, मनोरमा नेगी, अनीता नैनवाल, ऋषभ और गौरव आदि मौजूद रहे।