जोशीमठ: राजकीय प्राथमिक विद्यालय देबग्राम उरगम में आंगनबाड़ी केंद्र मैं टेक होम राशन का वितरण किया गया आंगनबाड़ी केंद्र देवग्राम की शिक्षिका कृष्णा देवी गर्भवती धात्री महिलाओं एवं 0से 5 वर्ष के बच्चों को टेक होम राशन का वितरण किया इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान पूर्व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे जिसमें सरस्वती देवी पूर्व ग्राम प्रधान उर्गम तथा देबग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और लाभार्थियों को टेक होम राशन वितरण किया गया इस मौके पर जनदेश सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा फोन टेस्टिंग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर बाल पोषण स्वच्छता पर भी चर्चा की गई बच्चों की साफ सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया खाने में स्थानीय सब्जियों एवं दालों के प्रयोग करने पर बल दिया गया उपस्थित लोगों को कहा गया कि जैविक उत्पाद का अधिक से अधिक प्रयोग बच्चों कि भोजन में किया जाएकराया जाए जिससे बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रह सके इस मौके पर आंगनवाड़ी सहायिका भगवती देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवराम के अध्यापक दरबान सिंह नेगी के अलावा भोजन माता इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.