Home उत्तराखंड आपदा को अवसर ” में बदलने वाले अभियुक्तों को जोशीमठ पुलिस...

आपदा को अवसर ” में बदलने वाले अभियुक्तों को जोशीमठ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा।

22
0

JOSHIMATH:विगत माह आयी जोशीमठ भू धंसाव आपदा के दृष्टिगत विभिन्न प्रभावित परिवारों को प्रशासन के द्वारा नगर पालिका जोशीमठ ,गुरुद्वारा जोशीमठ व विभिन्न होटालों में अस्थाई रूप से ठहराया गया था और प्रभावित लोगों से आपदा से क्षतिग्रस्त मकान खाली करवाए गए थे। माउंट व्यू होटल के नीचे स्थित कॉलोनी से *विगत कुछ दिनों से खाली मकानों से बिजली के तार स्विच बोर्ड, पानी की टोंटी आदि घरेलू सामान रात्रि में चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी, वादी रघुवीर सिंह पुत्र स्व0 श्री पुष्कर सिंह निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने बंद घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मोटर पानी की व पानी की टोंटी व दो गीजर चोरी करने तथा वादी श्री अरविन्द रावत पुत्र स्व. कन्हैया निवासी निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने भाई अजय रावत के बंद घर का ताला तोड़कर एक एल. ई. डी. टीवी वीडियोकॉन 32 इंच, दो पेट्रो मैक्स सिलिंडर बिजली के तार व स्विच बोर्ड चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिए गए जिस पर कोतवाली जोशीमठ पर क्रमशः *मु. अ. सं. 02/2023 व मु. अ. सं.03/2023 धारा 457/380 भा. द. वि. बनाम अज्ञात* पंजीकृत किये गए। उक्त घटनाओं के प्रभावी रोकथाम के लिए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय* के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ के निर्देशन में टीम गठित कर गहन सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर मामूर कर कुछ नेपाली मजदूरों पर लगातार निगरानी कर आज दिनांक 23-02-2023 को निम्न दो अभियुक्तों को थाना जोशीमठ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया व शत प्रतिशत चोरी किया गया माल बरामद किया गया है तथा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।