Home सोशल जिला व्यापार मंडल ने गोपेश्वर मुख्य बाजार में महिला शौचालय निर्माण की...

जिला व्यापार मंडल ने गोपेश्वर मुख्य बाजार में महिला शौचालय निर्माण की मांग की

57
0


गोपेश्वर। प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल की जिला इकाई ने नगर पालिका गोपेश्वर-चमोली से मुख्य बाजार में महिला शौचालय बनाने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मांग को लेकर मंगलवार को अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र मांग पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
व्यापार मंडल जिला संगठन मंत्री राजीव कुमार सोनी व लोकेश रावत ने बताया कि गोपेश्वर चमोली जिले का मुख्यालय होने व आसपास के गांवों का मुख्य बाजार होने के चलते यहां ग्रामीण महिलाएं बडी संख्या में बाजार पहुंचती हैं। लेकिन गोपेश्वर के मुख्य बाजार में महिला शौचालय न होने से बाजार आने वाले तथा व्यवासाय करने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पालिका की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में संगठन की ओर से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से महिला शौचालय निर्माण की मांग की गई है। कहा कि यदि पालिका की ओर से मामले मे शीघ्र पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी बाध्य हो कर आंदोलन शुरु कर देंगे। इस मौके पर लोकेश रावत, होरीलाल किमोठी, आशा रावत, मनीष रस्तोगी, शाक्मबरी देवी, अजीत सिंह आदि मौजूद थे।