Home उत्तराखंड मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना की समीक्षा बैठक।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना की समीक्षा बैठक।

10
0

चमोली :मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि योजनाओं के तहत आवंटित बजट को शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें।
 
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए शीघ्र भुगतान किया जाए। किसी कारण से यदि कोई विभाग जिला योजना में आवंटित धनराशि व्यय नही कर पा रहे है, तो तत्काल इसकी सूचना उपलब्ध करें। ताकि शेष धनराशि को अन्य आवश्यक योजनाओं के लिए आवंटित किया जा सके। लोनिवि, जल निगम एवं वन विभाग के अंतर्गत वित्तीय प्रगति कम मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों को संचालित कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बीस सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संचालित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जिला योजना में अभी तक 64 प्रतिशत, राज्य सेक्टर में 60 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा व्यय कर दी गई है। होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, सहकारिता सहित अधिकांश विभागों द्वारा जिला योजना में आवंटित बजट शत प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। वीसी में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीएमओ डॉ राजीव शर्मा, डीएसटीओ विनय जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।