Home उत्तराखंड जिलाधिकारी ने बदरीनाथ मास्टर के तहत निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ मास्टर के तहत निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

5
0

चमोली : तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बदरीनाथ महायोजना का काम तेजी से जारी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बद्रीनाथ पहुंच कर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्याे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तय समय में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि बरसात के कारण जो कार्य प्रभावित हुए है उनमें तेजी लाई जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्रदीनाथ में नदी के दोनों किनारों पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यो सहित सिविक एमीनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, हॉस्पिटल, शेष नेत्र व बद्रीश झील सौन्दर्यीकरण आदि निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिक्षण अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट निदेशक पीएल सोनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, तहसीलदार रवि शाह, ईओ सुनील पुरोहित एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।