Home उत्तराखंड विकास नगर के आपदा प्रभावितों ने फूंका डीएम का पुतला

विकास नगर के आपदा प्रभावितों ने फूंका डीएम का पुतला

22
0

विकासनगर गोपेश्वर में हो रहे भुधँसाव को लेकर कुछ दिन पहले प्रभावित अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे इस दौरान आपदा प्रभावितों के साथ जिलाधिकारी के व्यवहार से नाराज लोगों ने लॉ कॉलेज के पास जिलाधिकारी चमोली का पुतला दहन किया
बताते चलें कि 2017 से जिला मुख्यालय गोपेश्वर के विकास नगर के पास लगातार भू धंसाव जारी है जिससे कई घर इसकी चपेट में आ गए हैं और लोग अपने घरों को छोड़कर अन्यत्र बसने के लिए मजबूर हो गए हैं लगातार हो रहे बदलाव के स्थाई समाधान की मांग को लेकर आपदा प्रभावित शासन और प्रशासन के सामने लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन कुछ दिन पूर्व जब पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में आपदा प्रभावित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो वहां पर आपदा प्रभावितों के साथ जिलाधिकारी का जो व्यवहार था उससे लोगों ने खासी नाराजगी व्यक्त की और इसी के विरोध मैं जिलाधिकारी का पुतला दहन किया

इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, उमा थलियाल, हेमन्ती देवी, राकेश मैठाणी, हरीश थपलियाल, पवन रौठार, दीपक , अमित मिश्रा विपिन कण्डारी, राजी आदि मोजूद रहे