Home उत्तराखंड 2026 केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक, दिए आवश्यक...

2026 केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

3
0

रुद्रप्रयाग:आगामी श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2026 के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित संचालन को लेकर जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं, विभागीय दायित्वों तथा बीकेटीसी, हक-हकूदारों एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर चर्चा की गई। यात्री सुविधाएं, सड़क एवं पैदल मार्गों की स्थिति, पार्किंग, डंडी-कंडी व घोड़ा-खच्चर संचालन, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात एवं आपदा प्रबंधन जैसे प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में समय रहते ट्रीटमेंट कार्य पूर्ण करने तथा आवश्यक स्थानों पर डायवर्सन व साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। डंडी-कंडी संचालन हेतु समिति गठन, घोड़ा-खच्चरों के अनिवार्य पंजीकरण व बीमा तथा स्थानीय संचालकों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।
सुरक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, शौचालयों में सफाई कर्मियों की तैनाती, ठंड से बचाव हेतु अलाव तथा सोनप्रयाग से ऊपर मांस व मादक पदार्थों पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया।
विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने कहा कि श्रद्धालुओं को पूरी आस्था और सम्मान के साथ सुरक्षित दर्शन कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।