चमोलीःसोमवार को जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हाट, दशवाणा सड़क निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं एवं समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित ग्रामसभा और सरपंच वन पंचायत से सड़क निर्माण कार्य के लिए एनओसी प्रदान करने का अनुरोध किया, जिससे सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया में तेजी लायी जा सके। साथ ही उन्होंने टीएचडीसी के महाप्रबंधक को प्रभावित गांवों में लोकहित से जुड़े कार्यों जैसे अस्पताल, स्कूल और सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने तहसीलदार चमोली की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों,टीएचडीसी के महाप्रबंधक एवं प्रभावित स्थानीय लोगों की एक संयुक्त बैठक आयोजित कर समस्या का आपसी समन्वय से समाधान निकालने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम चमोली आरके पाण्डेय, तहसीलदार दीप्ती शिखा,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी नवीन ध्यानी, महाप्रबंधक टीएचडीसी के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक एस.पी. डोभाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी विकास दरमोड़ा, ब्लॉक प्रमुख दशोली विनीता देवी,ग्राम प्रधान हाट लक्ष्मी देवी, सरपंच वन पंचायत हाट नरेन्द्र पोखरियाल सहित प्रभावित गांवों के स्थानीय लोग उपस्थित रहे।