जिला रेडक्रास सोसाइटी ने पडेर गांव में बांटी राहत सामग्री
जिला रेडक्रास सोसायटी चमोली के द्वारा आपदा से प्रभावित पडेरगांव के तिमदो तोक में 05 परिवारों को राहत सामग्री तिरपालए कंबलएस्टोवएबर्तन किट मछरदानीए मर्दाना धोती एवं लेडीज धोती वितरित की गई। इसके साथ ही विकास खण्ड घाट के शिक्षकों ने धनराशि एकत्रित कर मृत महिला के परिवार को राशन किट एवं कंबल दिया।
साथ ही अन्य आपदा से प्रभावित 08 परिवारों को भी शिक्षकों ने 01.01 कंबल वितरित की। शिक्षकों को सामान क्रय करने के लिए 2000 रुपये की सहायता श्री भुवन चन्द्र डिमरी जी पूर्व जिला मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चमोली के द्वारा की गई। इसके लिए सभी शिक्षकों ने श्री डिमरी जी का आभार व्यक्त किया। सामग्री वितरण में श्री पुष्पेन्द्र सिंह नेगी प्रधान पडेरगांवएश्री बलवीर सिंह नेगी ; शिक्षकद्ध पडेरगांवए
श्री मकर सिंह नेगी ;शिक्षक रामणी एवं बिरेंद्र सिंह बिष्ट ने विशेष सहयोग प्रदान किया। रेडक्रास सोसायटी चमोली की ओर से जिला सचिव श्री दलवीर सिंह बिष्ट प्राथमिक शिक्षक संघ घाट के अध्यक्ष श्री डी० एस० बिष्टए राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठीए रघुवीर सिंह भण्डारी एवं हिम्मत सिंह रावत ने सामग्री वितरित की। सामग्री को गोपेश्वर से पडेरगांव तक रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों ने अपने संसाधनों से पहुंचाया तथा पडेरगांव से तिमदों तोक तक प्रधान पडेरगांव के सहयोग से सामग्री पहुंचाई गई।
।