Home राजनीति विकास खण्डों की समस्या से मुख्य विकास अधिकारी को किया अवगत

विकास खण्डों की समस्या से मुख्य विकास अधिकारी को किया अवगत

114
0
विकास खण्डों की समस्या से मुख्य विकास अधिकारी को किया अवगत

 

  • प्रमुख संगठन ने इंडसइंड बैंक की सेवा के विस्तार की मांग उठाई
  • समय पर भुगतान न होने, बीडीसी बैठकों में अधिकारी-कर्मचारियों के न पहुंचने पर जताई नाराज़गी
  • मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

 

गोपेश्वर, चमोली के सभी विकास खंडों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यविकास अधिकारी से विकास खण्ड से सबंन्धित समस्याओं को रखा और जिलाधिकारी के सामने 2017-18 की आपदा से हुई क्षति के बाद क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से भी अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने सीडीओ से इंडसंड बैंक की सेवा विस्तार की मांग उठाई

विकास खण्डों की समस्या से मुख्य विकास अधिकारी को किया अवगत

मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे से सभी ब्लाॅक प्रमुखों ने क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने ग्रामीण स्तर पर हो रहे कार्यो को लेकर शिकायत की उन्होंने बताया कि मनरेगा में ग्राम प्रधानों को श्रमिकों के भुगतान में खासी दिक्कतों का सामना करना पडता है समय पर भुगतान न हो पाना एक समस्या बनी रहती है। वहीं उन्होंने कहा कि इंडसंड बैंक भी आज सभी जनप्रतिनिधियो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है सरकार के निर्देशानुसार सभी विकास खण्डों और ग्राम पंचायतों के 13वें और 15वें वित्त के खातों को राष्टीयकृत बैंको से हटाकर इंडसंड बैंक में खोला गया। ब्लाॅक प्रमुखों ने अवगत करवाया कि पूरे जिले में इंडसंड बैंक की एक मात्र एक शाखा है जो कि जिलामुख्यालय गोपेश्वर में हैं सभी ब्लाॅकों और ग्राम प्रधानों से 13वें और 15वें वित्त की धनराशि को इंडसंड बैंेक में खाते खुलवाने के लिए आदेशित किया गया है और जनप्रतिनिधयों ने इस बैंक में खाते भी खुलवा दिये लेकिन सभी तहसीली ब्लाॅकों में बैंक की शाखा का न होना लोगों के लिए लेन देन भी दिक्कतों काक सामना कना पड रहा है। क्योंकि चमोली के सीमान्त ब्लाॅकों जिला मुख्यालय से 100 से 150किमी की दूरी पर हैं बैंक संबन्धि समस्याओं के निराकरण के लिए इतना सफर तय करना पडता है जोकि जनप्रतिनिधयों के लिए एक चुनौती बनी हुई है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संगठन के भारती देवी, विनीता देवी, कविता देवी, प्रीति भंडारी, हीरा परिहार, संगीता और राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

– मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे ने कहा कि प्रमुख द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर को लेकर शिकायत की गई हैं जिस पर कार्य चल रहा है वहीं इंडसंड बैंक को लेकर भी शासन स्तर पर बात की जायेगी, उन्होने कहा कि शासन के निर्दशानुसार ही इंडसंड बैंक में खाते पंचायतों और विकास खंडों के खाते खुलवाये गये हैं