Home उत्तराखंड टिहरी डेम पर बने डोबरा चांठी पुल का मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन

टिहरी डेम पर बने डोबरा चांठी पुल का मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन

26
0


टिहरीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर बने देश के सबसे लंबे डोबरा.चांठी मोटरेबल झूला पुल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की तकलीफ समझते हुए सरकार ने इस पुल को अपनी प्राथमिकताओं में रखा और 440 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण में आ रही धन की कमी को दूर करते हुए एक साथ 88 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। अब प्रताप नगर की जनता सीधे कम समय में जिला मुख्यालय आ जा सकेगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह विकास का बड़ा द्वार है। भविष्य में यह स्थान पर्यटन के क्षेत्र में देश.दुनिया में जाना जाएगा और स्थालीय लोगों के लिए रोजगार का केंद्र भी बनेगा।।