Home उत्तराखंड तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मन्दिर के कपाट हुए बंद

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मन्दिर के कपाट हुए बंद

15
0

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये हैं। इस वर्ष एक लाख पैंतीस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने तुंगनाथ के दर्शन किये। गौरतलब है कि कपाट बंद होने से पहले बाबा तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग को स्थानीय फूलों और भस्म से ढक कर समाधि रूप दिया गया। कपाट बंद होने के बाद तुंगनाथ की देव डोली ने मंदिर परिक्रमा के बाद चोपता के लिए प्रस्थान किया। श्री बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ ने बताया कि 2 नवंबर को तुंगनाथ की देव डोली भनकुन प्रवास करेगी और 3 नवंबर को भूतनाथ मंदिर होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी। इसके साथ ही मक्कूमठ में बाबातुंगनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो जायेंगी।