Home उत्तराखंड जनपद के दर्जनों गांव बर्फ से लकदक, काश्तकारों ओर पर्यटन व्यवसायियों में...

जनपद के दर्जनों गांव बर्फ से लकदक, काश्तकारों ओर पर्यटन व्यवसायियों में खुशी

30
0

चमोली: जनपद में निचले हिस्सो में सीजन की पहली बर्फवारी हो गयी जिसके बाद प्रकृति ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली ।
जनपद के बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब में पिछले लंबे समय से जहां दर्जनो बार बर्फवारी हों रही थी वही अब विश्व प्रसिद्ध औली, धार्मिक नगर जोशीमठ देवाल ब्लॉक के घेस वाण लोहाजंग ग्वालदम और विकास नगर घाट के रामणि दशोली ब्लॉक के पाणा ईरानी गैरसैंण के दर्जनों गांव में बर्फवारी हुई।

ग्रामीण क्षेत्र में बर्फवारी को लेकर लोगो को बड़ी उम्मीद रहंती है और बर्फवारी से काश्तकारों को लाभ मिलता है नकदी फसलें ओर वर्षा के जल पर निर्भर रहने वाले काश्तकारों के लिए बर्फवारी वरदान साबित होती है और बर्फवारी से लंबे समय तक खेतो में नमी बनी रहती है, जिससे खेतो की उपजाऊ क्षमता भी बनी रहती है।

आफत : जोशीमठ में पिछले 1 माह लगातार भुधँसाव हो रहा है, ओर जिस बर्फवारी को जोशीमठ औली जैसे पर्यटक स्थलो पर पर्यटन व्यसायी वरदान मानते थे आज जोशीमठ के आपदा प्रभवितो ओर इस पूरे प्रक्रिया में लगे प्रशाशनिक अमले को भी चुनोतियो का सामान करना पड़ रहा है।

प्रशासन की तयारी
बर्फवारी प्रभावित छेत्रो में 3माह की अतिरिक्त खाद्यान्न की ब्यवस्था रहंती है, सड़को को खोले जाने के लिये सम्बंधित विभागीय अधिकारियों निर्देशित ओर अलर्ट मोड़ में रखा जाता है।
वही नगरीय छेत्रो में नगर पंचायत और नगर पालिकाओं द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है।