Home उत्तराखंड नंदप्रयाग नंदानगर मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

नंदप्रयाग नंदानगर मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

13
0

गोपेश्वर नंदानगर घाट मोटर मार्ग पर सेरा गांव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे चालक की मौके पर मौत हो गई।स्थानीय व पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का रेस्क्यू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर सांय को नंदानगर से अपने घर की और आ रहा एक अल्टो कार वाहन सेरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना के बाद स्थानीय नागरिक व पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। बताया गया कि सेरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह नेगी नंदानगर बाजार से वापस अपने घर सेरा लौट रहा था, इस दौरान सेरा गांव से पहले वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से ही क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।