Home उत्तराखंड बारिस के चलते कल चमोली जनपद में ...

बारिस के चलते कल चमोली जनपद में कक्षा 1-8तक के सभी स्कुल रहेंगे बंद

33
0

चमोली :निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा दिनांक 28.02.2025 को अपराहन 1.30 बजे जारी पूर्वानुमान एवं जनपद अन्तर्गत निरन्तर हो रही वर्षा के कारण भूस्खलन एंव हिमस्खलन की घटनाएं घटित हो सकती है। उक्त के अतिरिक्त निरन्तर वर्षा होने के कारण जनपद के कतिपय स्थानों पर मोटर मार्ग बाधित हो रहे है।
अतएव भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 01.03.2025 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 08 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया जाता है। जिन विद्यालयो में परीक्षाएं सचालित हो रही है उन विद्यालयों में परीक्षाएं समय सारणी के अनुसार संचालित होती रहेंगीं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली उपरोक्तानुसार जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयों एंव जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली समस्त आगनवाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें।