रामनगर-इन दिनों कॉर्बेट पार्क के हाथियों का चेकअप किया जा रहा है जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कॉर्बेट पार्क के जंगलों व वन्यजीवो की हिफाजत के लिए गस्त करने वाले हाथियों का डॉक्टरी चेकअप हो रहा है कि हाथी स्वस्थ है मस्त है या फिर कोई परेशानी तो नहीं है, इसको लेकर के कोर्बेट के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ दुष्यंत शर्मा की अगुवाई में लिया जा रहा है हाथियों का सैंपल।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 15 से 16 पालतू हाथी है, उसके साथ ही 4 हाथी वन प्रभाग रामनगर के पास है, इस प्रकार कॉर्बेट के साथ ही वन विभाग रामनगर के पास कुल 20 पालतू हाथी है इन हाथियों से वन कर्मी लगातार कॉर्बेट से जंगल और वन्यजीवों की निगरानी करते हैं। वही इन हाथियों के स्वास्थ को लेकर कॉर्बेट प्रशासन भी लगातार सचेत रहता है। जिसको लेकर आजकल इन हाथियों की जांच की जा रही है कि कहीं ये हाथी किसी बीमारी से ग्रसित तो नहीं है। इस विषय में जानकारी देते हुए कोर्बेट पार्क के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ दुष्यन्त शर्मा ने बताया कि कोर्बेट के हाथी जिसमे लछमा, पवनपरी, सोनाकली, अलबेली आदि सभी हाथियों की जांच की जा रही है। जिसमे इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (ibri) के साथ मिलकर हाथियों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया जिस क्रम में हमारे द्वारा आईआरबीआई से एक टीम यहां बुलाई है तो उसमें हाथियों के ब्लड सैंपल, डंग (गोबर) सैंपल, ट्रंक वाश आदि ये सभी सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं। जिसमें की टीवी, ब्लड प्रोटोजोन, इंडोपैरासाइट, पेट में कीड़े आदि जो भी हाथी में आम बीमारी है उसकी जांच होगी, और रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई हाथी किसी बीमारी से ग्रषित पाया जाता है तो उसी हिसाब से इनका उपचार किया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.