Home उत्तराखंड चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मन्दिर के खुले कपाट

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मन्दिर के खुले कपाट

41
0

चमोली:चतुर्थकेदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आम श्रधालुओ के दर्शनों के लिए खोल दिये गए हैं,
तय तिथि तय समय के अनुरूप रुद्रनाथ के कपाट वेदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले,इस दौरान भक्तों द्वारा गेंदे के फूलों से मन्दिर को सजाया गया। मन्दिर के कपाट खुलने के समय 400 श्रद्धालु मौजूद रहे,
मुख्य पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ अकेला ऐसा मन्दिर है जहां भगवान शिव के मुख दर्शन होते है और उतराखण्ड के पंच केदारों में से चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ है। यहां 19 किमी पैदल चलकर पहुचा जाता है। हर वर्ष सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुचते है ओर भगवान शिव के दर्शन करते हैं।