Home उत्तराखंड जिलाधिकारी चमोली के साथ हुई वार्ता के बाद भी गौचर में मांगों...

जिलाधिकारी चमोली के साथ हुई वार्ता के बाद भी गौचर में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन रहेगा जारी

6
0

नगर क्षेत्र गौचर एवं गौचर से जुडे गांवों की बिभिन्न 16 सूत्रीय मांगों को लेकर रामलीला मंच गौचर में चल रहे क्रमिक धरना प्रदर्शन आज 43 वें दिन भी जारी रहा।

रविवार (आज) को क्रमिक धरने के दौरान उप जिलाअधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पाण्डेय धरना स्थल पर पहुंचे एवं प्रदर्शन कर रहे आन्दोलनकारी की मांगों‌ के अनुसार स्थानीय स्तर की सभी मांगें जैसे रास्ते ,पार्किंग व हवाई पट्टी के दोनों ओर रास्ते,नगर क्षेत्र की पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू इन सभी पर एक हफ्ते के अन्दर काम शुरु कर दिये जायेंगे, आश्वासन उपजिला अधिकारी की ओर दिया गया। लेकिन जिलाधिकारी चमोली द्वारा ठोस आश्वासन नहीं दिये जाने से आन्दोलनकारियों ने निर्णय लिया है कि गौचर मेले के वहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस दौरान नगर पालिका के जेई और गौचर क्षेत्र के पटवारी को उपजिला अधिकारी की ओर से निर्देशित किया गया कि गौचर नगर क्षेत्र के हवाई पट्टी के दोनों ओर रास्तों की पेमाइस एक हफ्ते के अन्दर कर दी जाय। व नगर पालिका जेई को रास्ते व नालियों से सम्बधित फाइल एक हफ्ते अन्दर तैयार करने को कहा गया। वहीं पथप्रकाश व्यवय हेतु आज ही फाइल तैयार करने को कहा गया।

इस दौरान धरना स्थल पहुंचे जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी द्वारा आंदोलनकारियों को कोई ठोस आश्वासन नही दिया गया। जिस पर आंदोलन कारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि क्रमिक धरना प्रदर्शन व मेले की बैठक व मेले का बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि आगामी 5 अक्टूबर को स्थानीय जनता के सहयोग से गौचर नगर क्षेत्र में वृहद प्रदर्शन किया जायेगा।

रविवार को 43 वें दिन के धरना प्रदर्शन व जिलाधिकारी चमोली व उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के साथ धरना स्थल पर हुई वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष सन्तोष कोहली कांग्रेस नगर महामंत्री मनोज नेगी मण्डी समित के पूर्व अध्यक्ष सन्दीप नेगी,कांलिका मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, भगत कण्डारी, बिजयराज,पूरन सिंह नेगी भरत सिंह नेगी,ताजबर कनवासी, चन्द्र सिंह चौहान,पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग ईश्वर बिष्ट,सूर सिंह नेगी,दिनेश बर्तवाल,रणबीर सिंह रावत,बिनोद कुमार, शतीश लाल,मनोज नेगी,सूबेदार जीत सिह बिष्ट,उमराव सिंह नेगी,एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज,हरीश कुमार, महेश चन्द्र, राजेन्द्र सिंह नेगी,अनीता चौहान, मंजू खत्री,लीला रावत,उपासना बिष्ट, लक्षमण पटवाल,उमराव सिह नेगी, रघुनाथ सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।