Home उत्तराखंड हरीश रावत ने ईवीएम से छेड़छाड़ होने की जताई आशंका, संगठन के...

हरीश रावत ने ईवीएम से छेड़छाड़ होने की जताई आशंका, संगठन के लोगों से निगरानी रखने के दिये निर्देश

31
0

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है, उन्होंने कहा यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं की ईवीएम को बदला भी जा सकता है, इसलिए ईवीएम पर कांग्रेस अपनी पहली नजर बनाए रखेगी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने सभी जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं, हरीश रावत ने कहा कि ऐसी जानकारी है कि अलीगढ़ में ऐसे ताले बनवाए जा रहे हैं जिनको स्ट्रांग रूम में लगवाया जा रहा है जिनकी पहचान आसानी से हो सकती है क्योंकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा जिस स्थिति में है उससे यह कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है या ईवीएम को बदला भी जा सकता है, वहीं हरीश रावत ने पोस्टल बैलट पर भी सवाल उठाया कि पोस्टल बैलट को फ़ाड़ने की भी आशंका है यही नहीं पोस्ट पोस्टल बैलट मतपत्र को बदला भी जा सकता है लिहाजा विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भाजपा डरी हुई हैं और इस तरह की सूचना है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है और उसको बदला भी जा सकता है क्योंकि भाजपा सरकार में कुछ भी मुमकिन है।