Home उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री पहुचे घाट सड़क आंदोलनकारियो को समर्थन देने

पूर्व मुख्यमंत्री पहुचे घाट सड़क आंदोलनकारियो को समर्थन देने

19
0

सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत ने नंदप्रयाग घाट सड़क चौडीकरण के लिए घाट में बीते 90 दिनों से चल रहे आन्दोलन को धरनास्थल जाकर समर्थंन दिया।उन्होंने करीब 3 घंटे का समय आन्दोलनकारियो के साथ धरनास्थल पर बिताया।उन्होंने कहा कि दिवालिखाल में सरकार के इशारों पर पुलिस के द्वारा आन्दोलनकारियो और महिलाओ पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण और सरकार की विफलता का प्रमाण है।

नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर घाट के बैंड तिराहे पर बीते 90 दिनों से आन्दोलन चल रहा है।जबकि 54 दिनों से भूखहड़ताल भी जारी है।दिवालीखाल में पुलिस के द्वारा आन्दोलनकारियो पर हुए हुए लाठीचार्ज के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है।आंदोलन को जंहा पूर्व सीएम हरीश रावत समर्थन देने घाट पहुँचे,वंही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरुवाण और यूकेडी नेता उमेश खण्डूड़ी ने भी आन्दोलनस्थल पर पहुंच कर अपना समर्थंन आन्दोलनकारियो को देते हुए महिलाओ पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की।आज आन्दोलन को समर्थंन देने के लिए श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल,पूर्व कपकोट विधायक ललित फ़र्श्वाण,कांग्रेस के चमोली जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र रावत,कांग्रेस नेता प्रदीप तिवारी,पूर्व प्रमुख दशोली नंदन बिष्ट ,भगत बिष्ट आदि ने अपना समर्थन दिया।

इनसेट

दशोली प्रधान संगठन ने भी आन्दोलनस्थल पर पहुंचकर दिया समर्थंन

सडक आन्दोलन के 90 दिन पर दशोली के प्रधानसंघ के प्रतिनिधियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर आन्दोलन को अपना समर्थंन दिया।प्रधान संघ दशोली के ब्लॉक अध्यक्ष नयन कुंवर ने कहा कि दशोली विकास्खड के सभी ग्रामप्रधान आंदोलन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।