Home उत्तराखंड प्रेक्षण रजिस्टर के अनुसार चमोली में भाजपा प्रत्याशियों ने चुनाव में किया...

प्रेक्षण रजिस्टर के अनुसार चमोली में भाजपा प्रत्याशियों ने चुनाव में किया सबसे अधिक व्यय

19
0

चमोली:नोडल व्यय/मुख्य कोषाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकरी के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 जनपद चमोली के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग, थराली व बद्रीनाथ से निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियेां के व्यय लेखा रजिस्टरों का द्वितीय निरीक्षण व्यय प्रेक्षक श्री अजय कुमार जैन द्वारा किया गया। बद्रीनाथ विधानसभा से सभी प्रत्याशी उपस्थित रहे छाया प्रेक्षण रजिस्टर के अनुसार सर्वाधिक व्यय भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र भट्ट द्वारा किया गया भाजपा प्रत्याशी द्वारा अब तक 6 लाख 88 हजार 818 रुपये व्यय किए।
विधानसभा थराली के द्वितीय निर्वाचन व्यय में बहुजन समाज पार्टी से लक्ष्मण राम अनुपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक उन्हें रिटर्निग ऑफिसर थराली की ओर से लेखा प्रस्तुत न करने पर नोटिस जारी किया जा रहा है। विधानसभा थराली से छाया प्रेक्षण रजिस्टर के अनुसार अब तक सर्वाधिक व्यय भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टमटा द्वारा किया गया है उन्होंने 8 लाख 16 हजार 20 रुपये व्यय किए हैं।
वहीं विधानसभा कर्णप्रयाग से सीपीआई माले प्रत्याशी इन्द्रेश मैखुरी व न्याय धर्म सभा से रंजना रावत दोनों प्रत्याशी प्रथम निरीक्षण में भी अनुपस्थित थे जिस कारण उन्हें आरओ कर्णप्रयाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था। द्वितीय निर्वाचन व्यय निरीक्षण में भी रजिस्टर प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरूद्ध आरओ कर्णप्रयाग द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है विधानसभा कर्णप्रयाग से सर्वाधिक व्यय भाजपा प्रत्याशी अनिल नौटियाल द्वारा किया गया है उन्होंने 5 लाख 27 हजार 919 रुपये व्यय किए हैं।