Home उत्तराखंड नेत्रदान कर दूसरों की जिंदगी में रोशनी भरें : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े...

नेत्रदान कर दूसरों की जिंदगी में रोशनी भरें : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

13
0

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रौली-ग्वाड़ (गोपेश्वर) में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (24 अगस्त से 8 सितंबर 2025) के अंतर्गत नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला आई.ई.सी. अधिकारी उदय सिंह रावत ने विद्यार्थियों को नेत्रदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नेत्रदान एक महान कार्य है, जिससे किसी दृष्टिहीन की जिंदगी बदल सकती है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन लोगों को रोशनी मिल सकती है। मृत्यु के 6 घंटे के भीतर आंखें सुरक्षित की जा सकती हैं। इसके लिए मृतक के परिजन निकटतम नेत्र बैंक से संपर्क कर सकते हैं, जहां प्रशिक्षित डॉक्टर सुरक्षित तरीके से आंखों को संरक्षित करते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में लाखों लोग अंधेपन से पीड़ित हैं और नेत्रदान ही उनके जीवन में आशा की किरण ला सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि मृत्यु के बाद भी अमर बनने का संकल्प लें और नेत्रदान कर किसी दृष्टिहीन की अंधेरी जिंदगी को रोशन करें।