वन आरक्षियों ने किया पौध रोपण
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में वन आरक्षी जिला संगठन ने हरेला सप्ताह पर पौध रोपण किया,
वन आरक्षा संगठन जिला चमोली ने गोपेश्वर नए बस अडडे के समीप फलदार और अन्य प्रजातियों के पौध रोपण कया इस दौरान वन आरक्षी संगठन के साथ डीएफओ केदारनाथ अमित कंवर ने वन आरक्षी संघ द्वारा हरेला पर्व पर रखे गये कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण और वनों को बचाये रखने के लिए वन विभाग के कर्मचारियेां के सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है, वहीं डीएओ अलकनंदा ने भी कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि पौधरोपण करने के बाद अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर लेना ही पौध रोपण नहरीं होता है इसके लिए सभी को पौध रोपण करने वालों को इनके संरक्षण का भी संकल्प लेना होगा तभी इस तरह के कार्यक्रम सफल होंगे, वहीं व आरक्षी संगठन के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र बत्र्वाल ने बताया कि सभी वनारक्षी कर्मियों द्वारा हरेला सप्ताह के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम का निर्णय लिया गया,

इस मौके पर आरती मैठाणी क्षेत्रीय वन अधिकारी, सतेंद्र बर्तवाल अद्यसख वन आरक्षी संग उपाद्यक्ष सरोजनी भट्ट इम्तिया फारुखी संगठन मन्त्री,मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, कल्पेश्वरी , कलम सिंह दानु