Home उत्तराखंड आग बुझाने गया वन कर्मी घायल, नन्दप्रयाग क्षेत्र में लगी है भीषण...

आग बुझाने गया वन कर्मी घायल, नन्दप्रयाग क्षेत्र में लगी है भीषण आग

185
0

चमोलीः जनपद चमोली के भौंरा भांति नन्द्रप्रयाग क्षेत्र में आग बुझाने गया वन कर्मी हुआ घायल, साथियों ने पहुंचाया जिला अस्पताल गोपेश्वर, वन विभाग के बुद्धि बल्लभ जोशी ने बताया कि सुबह वन विभाग को भौंरा भांति पुरसाडी नन्दप्रयाग के समीप आग लगने की सूचना मिला जिसके बाद वन विभाग के अलकनंदा वन प्रभाग और बद्रीनाथ वन प्रभाग के कर्मी संयुक्त टीम के रूप में घटना स्थल पर पहुंचे और आग को काबू पाने की कोशिश करने लगे इस दौरान आग बुझाते समय वन कर्मी पवन सिंह पर भीषण आग के कारण पत्थर आ गिरा जिससे पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया साथ वन कर्मियों द्वारा पवन सिंह को वाहन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा पवन सिंह को इलाज किया जा रहा है।
सवाल यहा उठता है कि हर वर्ष फायर सीजन से पूर्व विभाग द्वारा जंगलो को आग से बचाने के दावे किये जाते हैं और वन विभाग की टीमें गठित भी की जाती हैं लेकिन जिस तरह से चीड के जंगलों में आग लगती है उस पर काबू पाना संभव नहीं दिखता बावजूद इसके विभाग द्वारा अपने वन कर्मियों को उपयुक्त संसाधन महैया नहीं करवा पाती है जिससे जान जोखिम में बनी रहती है।