Home आलोचना नन्दप्रयाग-घाट सडक चैडीकरण की मांग को लेकर बाजार बंद और चक्का जाम

नन्दप्रयाग-घाट सडक चैडीकरण की मांग को लेकर बाजार बंद और चक्का जाम

29
0
नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और डामरीकरण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत रविवार को घाट बाजार को पूरी तरह से बंद रखा गया। साथ ही टैक्सी चालकों ने वाहनों की हड़ताल रखी। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
टैक्सी यूनियन घाट और नंदप्रयाग के साथ ही व्यापार संघ घाट ने पांच दिसंबर से घाट बाजार में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। अब इस आंदोलन में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में जुड़ गए हैं। मांग पूरी नहीं होने पर रविवार को धरने को तेज करते हुए घाट बाजार को बंद रखा गया। व्यापारियों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। साथ ही टैक्सी चालकों ने भी वाहन नहीं चलाए। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में न तो कोई वाहन चला और न ही कोई दुकान खुली रही। इससे घाट आने जाने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि चक्का जाम की पहले से सूचना थी, लेकिन जो लोग बाहर से आए या जिनको जरूरी काम से आना पड़ा वह पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकले।
वहीं आंदोलन को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में घाट नगर और गांवों से महिलाएं व युवा भी पहुचे। इस दौरान घाट नगर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया। आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे।