Home उत्तराखंड सांस्कृतिक संध्या में गजेंद्र राणा ओर मीना राणा के गीतों की रही...

सांस्कृतिक संध्या में गजेंद्र राणा ओर मीना राणा के गीतों की रही धूम

77
0

पोखरी हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले की चौथी सन्ध्या में गजेन्द्र राणा और मीना राणा की गीतों की रही धूम

पोखरी हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले की चौथी सन्ध्या पर मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, बंगथल के ग्राम प्रधान ललित मिश्रा, राजपाल चौधरी के द्वारा शुभारंभ किया गया।
वही नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के द्वारा मुख्य अतिथियों एवं गायकों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर, सम्मानित किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा मेले में बारिश के बावजूद भी लोगों का अपार सहयोग मिल रहा है दो दिन इस सहयोग बनाए रखें।
इस दौरान उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र राणा ने अपने गीत जय हो नन्दा देवी तेरी जय बोला, माला जपी रात तेरी राजमती,तेरी भैंसी भुखी रमाणी लीला घस्यारी,पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की लगदी बड़ी कमाल की, बबली तेरो मोबाइल वा बै तेरी इस्माइल,मेरी हिरा समदणी और लोक गायिका मीना राणा ने मैं छौ बांध गढ़वालि, प्राणों से प्यारों साईबा मन बसीगे,दिया बोल बलमा, आदि के गीतों पर जमकर झूमे दर्शक म्यूजिक पर सूरज बनवाल की टीम ने सहयोग दिया
मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल, नरेंद्र सिंह नेगी, गिरीश सती के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा महामंत्री ललित मिश्रा, नगर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सती, व्यापार संघ जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल, पोखरी व्यापार संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा भाजपा नेता मयंक पंत मौजूद रहें।