Home उत्तराखंड मृतक काश्तकारों को बैंक ऋण ब्याज से कराया मुक्त: गजेंद्र रावत

मृतक काश्तकारों को बैंक ऋण ब्याज से कराया मुक्त: गजेंद्र रावत

63
0

चमोली: चमोली जिले सहकारी बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए एक मुस्त मृतक समाधान महत्वकांक्षी योजना लागू की, जिला सहकारी बैंक के अद्ययक्ष गजेंद्र रावत ने योजना को लेकर बताया कि सहकारी बैंक वर्षो से ग्रामीण क्षेत्र को स्वरोजगार की दिशा में कार्य करता रहा है, उन्होंने बताया कि एक मुस्त मृतक समाधान योजनाएं के तहत मृतक काश्तकारों का पूरा ब्याज माग किया गया बैंक केवल मूल धन वसूल करेगा,
जनपद में मृतक सदस्य 2507
रुद्रप्रयग में 1069
3576 मृतक काश्तकारों का ब्याज
मूल धन 4करोड़ 53लाख 74 हजार है
जिस पर 4करोड़ 20 लाख 71 हजार का ब्याज माफ करेगी।
8करोड़ 74 लाख का बकाया समितियों के वापस होगा।
काश्तकारों के बुगतान को 60 प्रतिशत समितियां जमा करेगी और 40 प्रतिशत बैंक वहन करेगा। अब तक योजना के लिए 135 काश्तकारों ने सहमति पत्र जमा किया है।जिला सहकारी बैंक का सकल लाभ 21 करोड़ 98 लाख 83 जो कि पूरे उतराखण्ड में सबसे अधिक है।
बेंक एनपीए 41करोड़ 16 लाख का है । जबकि 31मार्च 2023 तक बैंक का कुल जमा 105 करोड़ रुपये है। बैंक की ओर से अब तक दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत 0 प्रतिशत ब्याज वालें16करोड़ 71 लाख रुपये
कुल 27करोड़ अल्प कालीन ओर मध्य कालीन 19 करोड़ का ऋण वितरित किया। महानिदेशक सौ सिंह ने बताया कि उत्तराखड देश का पहला राज्य है जो 0 प्रतिशत ब्याज पर काश्तकारों को ऋण दे रहा है। इस दौरान सचिव महाप्रबंधक सौ सिंह, सुरेन्द्र टम्टा सहायक निबंधक, सुनीता रौतेला अपर जिला सहकारी अधिकारी चमोली आदि मौजूद रहे।