Home उत्तराखंड गोपेश्वर टैक्सी यूनियन ने जारी की किराया दर की सूची

गोपेश्वर टैक्सी यूनियन ने जारी की किराया दर की सूची

44
0
  • मनमाना किराया लेने की शिकातयों पर यूनियन ने जताया ऐतराज

गोपेश्वर। चमोली जिले में कोरोना नियमों के चलते की गई वाहन किराये में वृद्धि के बावजूद अधिक किराया लिये जाने की शिकायतों का गोपीनाथ टैक्सी यूनियन ने संज्ञान लिया है, यूनियन ने मामले में नियमों के अनुरूप निर्धारित किराये की रेट लिस्ट सर्वाजनिक की है। यूनियन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह ने कहा कि कई जगहों से कोरोना के नियमों के नाम पर वाहन चालकों की ओर से चार गुना किराया लिया जा रहा है। जिसे देखते हुए यूनियन की ओर से शासन और प्रशासन की ओर से कोविड के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार किराये की दरें निर्धारित की गई हैं। यदि कोई वाहन चालक निर्धारित दर से अधिक किराया लेता है, यात्री द्वारा उसकी शिकातय की जा सकती है। उन्होंने यात्रियों से शिकायत करने की स्थिति में वाहन का नम्बर अवश्यक उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

गोपीनाथ टैक्सी यूनियन द्वारा निर्धारित किराया दरें—-