Home एक नज़र में बालिका इण्टर कॉलेज गौचर में आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम,...

बालिका इण्टर कॉलेज गौचर में आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, छात्राओं ने किये पौध रोपण

29
0

गौचरः मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आदर्श विद्यालय राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं और विद्यालय प्रबन्धन ने पौध रोपण कर कार्यक्रम आयोजित किया,
भारत सरकार ने देश के उन वीर सपूतों की याद में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण और स्मारक निर्माण किये जाने को लेकर हर ग्राम पंचायत से वीर सपूतों की याद में पवित्र मिटटी को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत एकत्र किये जाने की मुहिम में लोग बढ चढकर हिस्सा ले रहे हैं शुक्रवार को जनपद चमोली के गौचर में आदर्श बालिका इण्टर कॉलेज के विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम आयेाजित किया कार्यक्रम में छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर छायादार और फलदार पौध रोपण किये। कार्यक्रम अधिकारी विजय लक्ष्मी देवली ने छात्रों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे और देश के उन वीर सपूतों को याद करते हुए उनकी वीरगाथायें सुनाई, और कहा कि बच्चे देश केे भविष्य हैं और हर क्षेत्र में वे लोग देश की सेवा के लिए जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड वीरों की भूमि रही है यहां पर हर गांव हर घर से कोई न कोई देश सेवा में पूर्व में रहा है या वर्तमान में सेवा दे रहे हैं। इस लिए यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड के दृष्टि कोण से और भी भावनात्मक और अहम है।