Home उत्तराखंड जोशीमठ : विस्थापन और पुनर्वास के लिए नीति स्पष्ट करे सरकार: अतुल...

जोशीमठ : विस्थापन और पुनर्वास के लिए नीति स्पष्ट करे सरकार: अतुल सती

122
0

चमोली: जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए विस्थापन ओर पुनर्वास पर सरकार के स्पष्ट दिशा निर्देश ओर समाधान न जोन पर नाराज स्थानीय लोगों ने जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील जोशीमठ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और शीघ्र मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जोशीमठ भुधँसाव से प्रभावित लोगों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील जोशीमठ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, समिति के अतुल सती ने कहा कि सरकार जोशीमठ के भू धंसाव वाले क्षेत्र के लिए नीति तय नहीं कर पा रही है और आपदा सचिव द्वारा 1200 घरों को सवेदनशील बताया गया है वह लोगों के गले नहीं उतर पा रही है सरकार को जोशीमठ के भू धंसाव और आपदा प्रवाहितों को लेकर गंभीर होकर इसमें स्पष्ट पुनर्वास और विस्थापन की नीति सामने रखनी होगी,
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पवार ने कहा कि सरकार इतने गम्भीर मुद्दे को हल्के में ले रही है लोगों में खौफ का माहौल बना दिया है।
इस दौरान कमल रतूड़ी,रजनीश पंवार, हरीश भण्डारी,दीपक,अरूण कुमार,हरीश भण्डारी,कुशलानन्द बहुगुणा आदि मौजूद रहे।