Home आलोचना आक्रोश: सड़क पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन शुरू

आक्रोश: सड़क पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन शुरू

29
0

चमोली: निजमुला पाणा इराणी सड़क पर झिंजी के पास पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

दशोली ब्लॉक के पाणा ईरानी क्षेत्र को जोड़ने के लिए डेढ़ दशक से सड़क का निर्माण कार्य जारी है लेकिन गांव मैं आज तक भी सड़क सुविधा नहीं है शासन और प्रशासन से सड़क और सड़क पर बनने वाले पुलों को लेकर ग्रामीण बार-बार मिन्नत करते हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है आज भी पाणा इराणी र क्षेत्र के लोग 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है, सड़क को जोड़ने वाले कई पुल निर्माणाधीन है और आधे अधूरे निर्माण होने से उन पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई है, यहां तक कि ग्रामीणों की आवाज आई के लिए जो पैदल संपर्क मार्ग पैदल पुलिया थे वह भी निर्माणाधीन सड़क के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शासन-प्रशासन से थक हार कर ग्रामीणों ने आंदोलन की राह शुरू की है छेत्र पंचायत विजय सिंह का कहना है कि रानी रानी को जोड़ने वाली सड़क पर अलग-अलग जगहों पर पुलों का निर्माण होना था लेकिन जहां सड़क की स्थिति जोखिम भरी बनी है वही कछुआ चाल से पुलों के निर्माण हो रहे हैं जिसका खामियाजा आज भी ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक शासन और प्रशासन की ओर से सड़क पर निर्माणाधीन पुलों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जाती है और ग्रामों को आशीष नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा इस मौके पर विजय नेगी क्षेत्र पंचायत ,प्रेम सिंग बैशाख सिंह ग्राम्प्रहरी,अवतरसिंघ
रामेस्वरी देवी महिलामंगल्दल अध्यक्ष,कविता कठैत होरी लालपूर्व क्षेत्र पंचायतमनोज राम ,मंजू देवी आदि।