Home आलोचना बाइक दुर्घटना ग्रस्त अलकनन्दा में बहे सवार

बाइक दुर्घटना ग्रस्त अलकनन्दा में बहे सवार

889
0

चामोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका स्लाइड के पास बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक में 2 लोग सवार थे दोनों सवार पहाड़ी से गिरकर अलकनंदा नदी में बहने की सूचना है। सूचना के बाद थाना चमोली की पुलिस मौके पर पहुंची बाइक सवारों की खोज भी शुरू कर दी, स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार छिनका के स्लाइड जॉन के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सवार दो लोग छिटक कर पहाड़ी से अलकनंदा नदी में गिर गए हैं और लोगों ने उन्हें अलकनन्दा में बहते हुए भी देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई इन दिनों अलकनंदा का जलस्तर उफान पर है जिसमें पुलिस को भी सर्च एवं रेस्क्यू कार्य के लिए चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहे हैं कि बाइक का नंबर
Up37m 0248
उत्तर प्रदेश का है और संभावनाएं जताई जा रही है कि बाइक सवार धाम में यात्रा पर आए होंगे