जसपुर के ग्राम पतरामपुर क्षेत्र में गुलदार की आतंक के चलते अब तक गुलदार ने आधा दर्जन युवकों हमला कर घायल कर दिया । जिस पर अब वन विभाग अधिकारियों की नींद खुली और आवादी बाले क्षेत्र में अपने प्रचार वाहन से जनता को जागरूक करते हुए गुलदार के आतंक से आगाह कराया जनता को अपने घरों में रहने की भी सख़्त हिदायद दी ओर गुलदार को पकड़ने की कवायद तेज कर दी वही वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह रजवार ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रेप कैमरे व तीन स्थानों पर पिंजरे भी लगाये गए साथ ही विभागीय कर्मचारियों की रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है . वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विगत रात्रि ग्राम निजामगढ़ के समीप गुलदार के हम लोग से हमलो ग्रामवासी आसपास के ग्रामीण काफी ख़ौफ़ज़दा हैं गुलदार के डर से दिन में भी खेतों पर काम करने से कतरा रहे हैं पतरामपुर में ही नहीं जसपुर क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण खेतों में गुलदार अपना आतंक मचाए हुए है कई स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा में गुलदार शिकार की तलाश में घूमता नजर आ रहा है
वही ग्रामीण जन प्रतिनिधि भोगपुर ग्राम प्रधान पति सुखदेव सिंह ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिंजरा लगाना गश्त बढ़ाना मात्र एक औपचारिकता निभाना रहता है गुलदार को पकड़ने या जनता की सुरक्षा के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम उठता नजर नहीं आ रहा है।
. वही वन दरोगा अनिल कुमार ने बताया कि गुलदार प्रजाति की संख्या लगातार बढ़ रही है विगत रात्रि मादा गुलदार ने अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर बाइक सवारों पर हमला किया मादा गुलदार को पकड़ने हैं के लिए वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है अनिल चौहान ने यह भी बताया कि गुलदार निजाम गणपत रामपुर क्षेत्र में ही नहीं बल्कि काशीपुर रेंज के अंतर्गत सूत मिल चौकी क्षेत्र में भी कई स्थानों पर छिपा रहता है उसको पकड़ने के लिए भी वन विभाग पूरी तरह सख्त रुख अपनाए हुए हैं