Home आलोचना नन्दप्रयाग घाट सड़क आंदोलन में तनाव पूर्ण।स्थिति, प्रशासन मौके पर

नन्दप्रयाग घाट सड़क आंदोलन में तनाव पूर्ण।स्थिति, प्रशासन मौके पर

36
0

चमोली
नंदप्रयाग घाट सड़क की डेड लाइन की मांग को लेकर बैठे भूख हड़तालियों को उठाने पहुँची पुलिस, पिछले 40दिनों से चल रहा आंदोलन, पुलिस प्रशांसन ओर आंदोलनकारियो के बीज तीखी नोक झोंक, स्थानीय लोगों ने अपने अपने दुकाने की बन्द, वाहन स्वामियों ने वाहन चलाने किये बन्द। तनाव का माहौल।


विगत 40 दिनों से नन्दप्रयाग घाट सड़क की डेड लाईन बनाये जाने की मांग को आन्दोलन रत हैं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा सड़क चैड़ीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए लेकिन आन्दोलन कारी डेड लाइन बनाय जाने की मांग पर डटे रहे। व्रहस्पति वार को पुलिस की टीम आंदोलन स्थल पर पहुचकर आंदोलन कारियो को उठाने पहुची जिसके बाद, पुलिस प्रशासन और आंदोलन कारियो के बीच तीखी नोक झोंक हो गयी, आंदोलन कारियो के समर्थन में घाट बजर्र बन्द कर लिया और वाहन खड़े कर दिए। और अथिति तनाव पूर्ण बनी है। प्रशासन मौके पर है।


सूचना के अनुसार 1 आंदोलन कारी भी किस टावर पर चढ़े है ।।