नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेंन सडक चौडीकरण की मांग को लेकर आज जनान्दोलन के 105वे दिन भी आन्दोलनकारी भूखहड़ताल पर बैठे रहे।भूखहड़ताल पर 13 दिनों से बैठे आन्दोलनकारी मोहन सिंह भंडारी और बीते 6 दिनो से बैठे तहसील व्यापार संघ के अध्य्क्ष आलमराम का की तबियत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी घाट में भर्ती करवाया गया है।वंही उनके स्थान पर सूरज पँवार, हीरा सिंह नेगी और प्रेम बल्लभ जोशी ने भूखहड़ताल शुरू कर दी है।
आंदोलनकारीयो ने सूबे के मुख्यमंत्री से एक बार फिर गुहार लगाई है किवहआन्दोलनकारियो पर लगाये गए मुकदमो को वापस न ले लेकिन नंदप्रयाग घाट सडक का डेढ़ लेंन चौडीकरण का कार्य शुरू करवा दे।व्यापार सभा के अध्य्क्ष चरण सिंह नेगी और कनिष्ठ प्रमुख घाट भरत सिंह ने कहा कि घाट ब्लॉक की आवश्यकता 9 मीटर चौड़ी सडक की है ,विभाग और सरकार 6 मीटर चौड़ी सड़क के ऊपर डामरीकरण की बात कह रही है।जोकि क्षेत्र के लोगो को मंजूर है।जब तक मांग पूरी नही हुई तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।