Home आलोचना दुगड्डा में हुई कार्यवाही को लेकर चमोली डिप्लोमा इंजीनियर्ससंग ने जताया विरोध

दुगड्डा में हुई कार्यवाही को लेकर चमोली डिप्लोमा इंजीनियर्ससंग ने जताया विरोध

19
0

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की चमोली इकाई ने दुगड्डा में अभियंताओं विरुद्ध बिना जांच कार्रवाई का विरोध किया है। चमोली में शुक्रवार को लोनिवि के अभियंताओं ने मामले में निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। संघ ने आगामी 21 मार्च तक निलंबन वापस न लिये जाने पर 22 मार्च से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
बता दें कि बीत 17 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विडियो के आधार पर दुगड्डा में तैनात दो अभियंताओं के निलंबन के आदेश दे दिये थे। जिसके सचिव लोनिवि की ओर से बिना जांच के अभियंताओं का निलंबन कर दिया गया है। जिसे लेकर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से विरोध शुरु कर दिया गया है। संघ की खंडीय इकाई के अध्यक्ष धनी लाल शाह, संजय सेमवाल और आशीष थपलियाल का कहना है कि मामले में सोशल मीडिया पर वायरल विडियो को आधार मानते हुए एक तरफा कार्रवाई का संघ द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिसके तहत 21 मार्च तक निलंबन निरस्त न किये जाने पर कार्य बहिष्कार की योजना बनाई गई है।