Home उत्तराखंड नारायण बगड़ में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, 275से अधिक लोगों का हुआ...

नारायण बगड़ में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, 275से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

30
0

चमोली: जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को नारायणबगड ब्लाक के मींग गांव में मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 275 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आम जनमानस को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, स्त्री रोग एवं बाल रोग, इएनटी के साथ गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 2 यूडीआइडी तथा 2 विकलांग प्रमाण पत्र और 5 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। स्वाथ्य शिविर में हडडी रोग के 27, ईएनटी के 9, नेत्र रोग 42, महिला रोग के 13, दंत रोग के 7 फिजीशियन के 61, रक्त जांच 4, आयुर्वेदिक के 29, होम्योपैथी में 51 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयां वितरित की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बृद्वावस्था के 10, विधवा पेंशन के 5 आवेदन पत्र भरे गए। वहीं वृद्वावस्था के 40 तथा विधवा पेंशन के 12 फार्म वितरित किए गए। शिविर में ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, एसीएमओ वीपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राकेश नयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।