Home उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने की स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ की समीक्षा

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने की स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ की समीक्षा

48
0

चमोली: सरकार द्वारा जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में जाने के निर्देश दिए गए हैं इसी के तहत स्वास्थ्य सचिव आर राजेश जनपद चमोली पहुंचे जहां पर उन्होंने गोचर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला स्वास्थ्य केंद्र करणप्रयाग और महिला बेस अस्पताल के नवनिर्मित भवन सिमली का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बीमार और तीमारदारों से अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली अस्पताल के प्रबंधन से भी शासन स्तर की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उसके उनके समाधान का आश्वासन दिया इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए कि ब्लड बैंक और सीटी स्कैन के साथ अल्ट्रासाउंड की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर कार्यवाही करने की बात कही महिला अस्पताल सिमली में पहुंचने पर उन्होंने 20 अस्पताल भवन का निर्माण कर रहे निर्माण निगम उत्तर प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों से भवन को जनता को समर्पित करने को लेकर समय सीमा मांगी जिस पर निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा 26 अगस्त बेस अस्पताल सिमली का भवन जनता को सौंपने का वायदा किया है इस दौरान विधायक अनिल नौटियाल ने भी निर्माण निगम द्वारा अस्पताल के भवन निर्माण में की गई लापरवाही और लेटलतीफी को लेकर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता की उम्मीदों को लेकर अस्पताल का निर्माण करवाया गया था लेकिन निर्माण निगम उत्तर प्रदेश द्वारा पिछले 6 वर्षों में आधा अधूरा कार्य ही किया गया जिस कारण से इमली में महिला बेस अस्पताल शुरू नहीं हो पाया और जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर अस्पताल को शुरू करने के लिए जो भी प्रक्रिया हो पाएगी उसमें विधायक कृपया द्वारा पूरी मदद की जाएगी इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा स्थानीय जनप्रतिनिधियों में समीर मिश्रा धन सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी ब्लाक प्रमुख करणप्रयाग चंदेश्वरी देवी अरुण मैथानी आदि मौजूद रहे