आजादी के अमृत्व महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज से जिले के सभी विकास खंडो मे स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे है l
मेले मे स्वास्थ्य परीक्षण के साथ राज्य एवं भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और अटल आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जाएंगे।
चमोली में आगामी 18 से 22 अप्रैल तक प्रत्येक विकास खंड में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाना है जिसमें क्षेत्रीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि 18 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला विकास खंड दशोली के पुलिस मैदान गोपेश्वर में तथा 19 अप्रैल को विकास खंड घाट/ जोशीमठ, के गांधी मैदान जोशीमठ में, ओर घाट में पुराना बस स्टैंड पर आयोजित किया गया है।
20 अप्रैल को विकासखंड विकास खंड गैरसैंण/ नारायणबगड़, गैरसैंण के जी आई सी मैदान में तथा विकास खंड नारायण बगड के हास्पिटल मैदान में किया जायेगा।
21 अप्रैल को विकासखंड थराली / देवाल में।थराली विकासखंड के रामलीला मैदान थराली ओर देवाल विकासखंड के बस स्टैंड पर लगेगा।
22 अप्रैल को विकासखंड कर्णप्रयाग/ पोखरी में.कर्णप्रयाग के ट्रामा सेंटर कर्णप्रयाग में आयोजित किया जाएगा। ओर पोखरी विकास खंड के मेला मैदान में किया जायेगा।
23अप्रेल को नंदप्रयाग के क्रीड़ा मैदान में आयोजित किया गया है।
जिला धिकारी चमोली ने फील्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य मेलों को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।
ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रवासी स्वास्थ्य का लाभ उठा सकें।