Home सोशल जनदेश समाजिक सँगठन ने की रैणी के आपदा प्रभावित बच्चो की मदद

जनदेश समाजिक सँगठन ने की रैणी के आपदा प्रभावित बच्चो की मदद

21
0

जोशीमठ चमोली चाइल्डन सब सेंटर जनदेश सामाजिक संगठन जोशीमठ द्वारा रेणी धौलीगंगा से प्रभावित आपदा पीड़ित परिवारों के प्रभावित बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 सेवा के द्वारा 6 बच्चों को पोषण शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की गई आज जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताएं आपदा से पीड़ित उपेक्षित गरीब बच्चों को संस्था ने पांच ₹5000 की सहयाताय प्रदान की है उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा बच्चों की केस स्टडी तैयार कर पूरा विवरण तैयार करने के बाद ही यह सहायता जारी की है जिसमें रिंगी गांव की कुमारी अंशिका मास्टर अरुण ,कुमारी सोमी, अरविंद कुमार कुमारी दिया ,तोमर ध्रुव तोमर हाल जोशीमठ को यह सहायता दी गई है जनदेश की टीम मेंबर के रूम में हेमा पँवार कलावती शाह, रघबीर चौहान, देवेंद्र रावत सभी टीम सदस्यों ने बच्चों के लिए सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखेंगे को कोविड-19 के तहत प्रवाहित बच्चों को भी जनदेश पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा के लिए अल्प सहायता उपलब्ध कराएगा उन्हीं बच्चों को एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा जो अति गरीब उपेक्षित हो है। लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि चाइल्ड लाइन सेवा भारत सरकार के द्वारा आकस्मिक सेवा है जो 24 घंटा बच्चों के लिए उपलब्ध है इस तरह की बच्चों की सहायता के लिए 1098 पर कोई भी व्यक्ति फोन कर सकते हैं बच्चों की समस्या के बारे में अवगत करा सकते हैं।