Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब के लिए पहला जथ्था हुवा रवाना, रविवार को खुलेंगे कपाट

हेमकुंड साहिब के लिए पहला जथ्था हुवा रवाना, रविवार को खुलेंगे कपाट

20
0

जोशीमठ: सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत शनिवार को पंचप्यारों की अगुवाई में पहला जथ्था रवाना हुवा,
22 मई को गुरुवाणी सुखमणि पाठ भजन कीर्तन के साथ आम।श्रधालुओ के दर्शनों के लिए हेमकुंड।साहिब के कपाट खुलेंगे, हेमकुंड गुरु द्वारा प्रबन्धन के उपाद्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह विन्द्रा ने बताया कि 19मई को ऋषिकेश से हेमकुंड के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट परमजीत सिंह और मुख्यमंत्री द्वारा जथ्था रवाना किया गया था जो श्रीनगर होते हुए गोविंद घाट पहुचा ओर शनिवार को यहां से रवाना हुवा घांघरिया पहुचेगा रविवार को सुबह गोविंदघाट के कपाट आम श्रधालुओ के लिए खोल दिये जायेंगे।

वही गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि ब्यवस्थाये दुरुस्त की गई है, जिसमे स्वास्थ्य सम्बन्धी ओर रहने के लिए पर्याप्त ब्यवस्थाये की गई है और यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए गुरु द्वारा प्रबन्ध समिति ने 1 दिन में 5हजार यात्रियों के धाम के पहुचने की अनुमति दी गयी है।
रविवार को सेना के बेंड की धुन के साथ पंच प्यारो की अगुवाई में शबद कीर्तन सुखमणि पाठ के साथ 12 बजे पहली अरदास होगी। जिसके बाद आम श्रद्धालु मथ्था टेकेंगे।
इस मौके पर 4हजार लग्भग श्रद्धालु हेमकुंड के लिए रवाना हुए।
वही बदरिकेदार मन्दिर समिति के उपाद्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि चारधाम के बाद हेमकुंड साहिब ओर लोकपाल लक्ष्मण मन्दिर के कपाट रविवार को खोल दिये जायेंगे, सरकार सफल यात्रा संचालन के लिए हर सम्भव पर्यास कर रही है ।