Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब यात्रा हुई सुचारू, बर्फवारी के चलते रोकी गयी थी यात्रा

हेमकुंड साहिब यात्रा हुई सुचारू, बर्फवारी के चलते रोकी गयी थी यात्रा

31
0

हेमकुंड: हेमकुंड साहिब यात्रा हुई सुचारू रविवार ओर सोमवार को बर्फवारी होने के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी थी।

पिछले दिनों हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हुई । यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन की ओर से हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था। मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को जाने दिया गया है और हेमकुंड साहिब यात्रा सुचारू हो गई है

हेमकुंड साहिब प्रबंधन के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि रविवार और सोमवार को हेमकुंड साहिब में लगातार बर्फबारी के चलते लगभग 1 फीट बर्फ गिर गई थी गठन घगरिया से हेमकुंड साहिब तक कठिन रास्ता है और यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्रा को प्रशासन की ओर से रोका गया था मंगलवार को मौसम साफ हुआ और हेमकुंड साहिब जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को रवाना कर दिया गया है