Home उत्तराखंड बारिस: दशोली ओर नन्दा नगर में सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश

बारिस: दशोली ओर नन्दा नगर में सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश

4
0

ब्रेकिंग: मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार जनपद चमोली में देर रात से लगातार बारिश जारी है । बारिश को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दसौली की ओर से विकासखंड दशोली और नंदा नगर के सभी स्कूलों मैं छुट्टी की आदेश जारी कर लिए गए हैं जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि जनपद में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों अपने अपने विकास खण्ड की स्थितियों को देखते हुए निर्णय लेंने के निर्देश दिए है

Previous articleगौशाला जाते हुए ग्रामीण को भालू ने किया बुरी तरह ज़ख़्मी
Next articleचिंताजनक!– आपदा से तबाह हुये किरूली के जंगल और जलस्रोत..