Home उत्तराखंड हेलंग में गिरा मकान कई लोग आए मलबे की चपेट में ...

हेलंग में गिरा मकान कई लोग आए मलबे की चपेट में sdrf ndrf मौके पर, रेस्क्यू जारी

4
0

ब्रेकिंग : विकासखंड जोशीमठ के हेलग के पास एक मकान गिरने की सूचना है जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिली है पुलिस प्रशासन और sdrf, ndrf की टीम मौके पर पहुंची हैं जिसमें से 3 लोगों को जोशीमठ अस्पताल पहुंचाया गया है अन्य चाहिए मलबे में दबे होने की सूचना है और भारत की टीम द्वारा मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रिसक्यू कार्य जारी है जिला प्रशासन का कहना है कि मलबे में दबे लोगो का स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जो घायल लोग हैं उनकी स्थिति क्या है हालांकि जैसे-जैसे घायलों को निकाला जा रहे हैं उन्हें जोशीमठ उपचार के लिए पहुंचा जा रहा है और पूरी टीम मलबे की चपेट में आए लोगों को निकाले जाने की कोशिश की जा रही।

Previous article13 अगस्त की आपदा में लापता नेपाली मजदूर का मिला शव, 1 अभी भी लापता
Next articleअपडेट: हेलंग हादसे में 2की मौत 5घायल