Home उत्तराखंड जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर “हाउस ऑफ हिमालयाज” स्टोर का शुभारंभ, उत्तराखंड के स्थानीय...

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर “हाउस ऑफ हिमालयाज” स्टोर का शुभारंभ, उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को मिलेगी नई पहचान

9
0

देहरादून, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर “हाउस ऑफ हिमालयाज” स्टोर का विधिवत शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड के पारंपरिक, जैविक एवं स्थानीय उत्पादों को देश-दुनिया के समक्ष प्रस्तुत कर उनकी ब्रांडिंग और विपणन को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि “हाउस ऑफ हिमालयाज” एक प्रभावशाली अंब्रेला ब्रांड के रूप में उभर रहा है। उन्होंने घोषणा की कि भारत सरकार उत्तराखंड में इस ब्रांड के प्रचार-प्रसार और अन्य गतिविधियों के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी। इस केंद्र के माध्यम से गुणवत्तायुक्त उत्पादन, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों और कारीगरों को सीधा लाभ होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह स्टोर न केवल स्थानीय उत्पादों की बिक्री का मंच है, बल्कि यह उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, किसानों, महिलाओं और कारीगरों की मेहनत और कौशल का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “हाउस ऑफ हिमालयाज” के विजन को राज्य सरकार आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस स्टोर के माध्यम से राज्य के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितगण:

  • पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

  • कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी

  • सचिव श्रीमती राधिका झा

  • अपर सचिव श्रीमती अनुराधा पाल

  • अपर सचिव श्री मनुज गोयल

  • अपर आयुक्त ग्राम्य विकास श्री राजेन्द्र सिंह रावत

  • मुख्य अभियन्ता वी.वी.एस रावत

  • अधीक्षण अभियन्ता श्री अनिल कुमार

  • अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि