Home उत्तराखंड अतिआवश्यक सूचना: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु ऐसा रहेगा यातायात प्लान

अतिआवश्यक सूचना: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु ऐसा रहेगा यातायात प्लान

6
0

चमोली: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एंव इस दौरान निर्बाध यातायात हेतु यातायात पुलिस चमोली द्वारा सुदृढ़ कार्य योजना तैयार की गई है।
जिस क्रम में चुनाव ड्यूटी हेतु आने वाले सभी कर्मचारियों के व्यक्तिगत वाहनों को कोठियालसैण चमोली में आईटीबीपी/इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में पार्क किया जाएगा। जहां से ड्यूटी हेतु आने वाले सभी कर्मचारियों को शटल सेवा के माध्यम से गोपेश्वर भेजा जाएगा। दिनांक 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक गोपेश्वर में सभी वाहनों को एकल मार्ग के माध्यम से चलाया जाएगा। जहां आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर बड़े मालवाहक वाहन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
चुनाव के दौरान पुलिस लाईन ग्राउंड (बस स्टैण्ड, एमटी तिराहा) एवं डिग्री कॉलेज से जाने वाली सभी पोलिंग पार्टियों के वाहन लीसा बैंड होते हुए चमोली की ओर रवाना होंगे। इस दौरान अन्य वाहन बाईपास मार्ग से गोपेश्वर को आयेगें। जबकि पोलिंग पार्टियां की वापसी के दौरान वाहन लीसा बैंड से डिग्री कॉलेज को आयेगें एंव ईवीएम व अन्य सामग्री जमा कराने पश्चात एमटी तिराहा, फायर स्टेशन गोपेश्वर होते हुए बाईपास से वापस भेजे जायेगें। यातायात पुलिस चमोली द्वारा सोशल माध्यम से भी आम जनसमुदाय एंव ड्यूटी हेतु आने वाले कर्मचारियों से अपील की जाती है कि इस दौरान व्यक्तिगत वाहनों के स्थान पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें, साथ ही सड़क पर वाहनों को पार्क न करें। चुनाव के दौरान निर्बाध एंव सुरक्षित यातायात में चमोली पुलिस का सहयोग करें।