Home उत्तराखंड परीक्षा परिणाम में अनियमितता के विरोध में एबीवीपी के छात्रों ने गोपेश्वर...

परीक्षा परिणाम में अनियमितता के विरोध में एबीवीपी के छात्रों ने गोपेश्वर चमोली मौटर मार्ग पर लगाया जाम, उग्र आंदोलन की दी चैतावनी

6
0

चमोलीः छात्र हितों की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने गोपेश्वर केदारनाथ राष्टीय राजमार्ग पर जाम लगाकर अपना विरोध पदर्शन किया।
बीओ1ः 2017 में सीमान्त क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के असवर प्रदान किये जाने के लिए राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर को श्रीदेव सुमन कैम्पस बनाया गया। समस्त जनपद वासियों ने तत्कालीन सरकार के इस निर्णय को सुनहरे सपने के साथ स्वीकार किया, लेकिन आज यह कैंपस केवल नाम मात्र का कैंपस बनकर रह गया है, छात्र आये दिन अपने परीक्षा परिणाम को लेकर परेशान हैं छात्रों का कहना है कि जिस तरह से परीक्षा परिणामों में प्रबंधन एवं यूनीवर्सिटी द्वारा अनियमितता बरती जा रही है वह दुर्भाग्य पूर्ण है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आयुश ने बताया कि विद्यालय के छात्र परीक्षा में उपस्थित है जिसके बावजूद उन्हें अनुपस्थित दिखा जा रहा है ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटक जा रहा है। विगत कई वर्षों से छात्रों के परीक्षा परिणाम समय पर प्रकाशित नहीं हो पा रहे हैं, और छात्रों को परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया जा रहा है छात्रो ंकी समस्या के जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन नहीं ले रहा है, जिसके लिए छात्रो को यूनिवर्सिटी के चक्कर काटने को मजबबूर होना पड रहा है ऐसे में छात्रों का कहना है कि श्रीदेव सुमन कैंपस गोपेश्वर में निदेशक की स्थाई रूप से तैनाती हो ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान शीर्घ हो सके।
इस दौरान अमित मिश्रा, अजय भण्डारी, नगर पालिका पार्षद दीपक बिष्ट आदि मोजूद रहे।