Home उत्तराखंड हेली सेवाओं का हो विस्तार: धामी

हेली सेवाओं का हो विस्तार: धामी

142
0

देहरादून: सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मण्डल की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार के साथ ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु निर्देशित किया।

यूकाडा से आय के संसाधनों में वृद्धि के कार्य सरकार द्वारा किए जा रहे है। पंतनगर में नाइट लैंडिंग की व्यवस्था बनाये जाने के साथ ही नियमित रूप से हवाई सेवा संचालित किये जाने को लेकर व्यवस्थाएं की जाएंगी।

नैनीसैनी, चिन्यालीसौड एवं गौचर हवाई पट्टियों समेत उड़ान योजना के तहत विकसित किये जा रहे हेलीपोर्टों को भी आवश्यक संसाधनों से सुविधायुक्त बनाने को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनायी जाएगी।